अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 14 गुंडों को किया जिला बदर
प्रतापगढ
27.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 14 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़ जनपद के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 14 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 14 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना कंधई अन्तर्गत ग्राम तला परैया के नन्हके उर्फ संदीप सुत राम करन, थाना सांगीपुर अन्तर्गत ग्राम हुसैनपुर के बच्चू सुत स्व0 परमूल व कलूटे सुत स्व0 परमूल, थाना मानिकपुर अन्तर्गत ग्राम सुल्तानपुर के रविन्दर सुत नीबू लाल, थाना आसपुर देवसरा अन्तर्गत बरचौली के आलोक राम यादव व राहुल यादव सुत बब्बन यादव, थाना लालगंज अन्तर्गत डीहमेंहदी के बादशाह सुत कमरूद्दीन, डीह मेंहदी बाबूगंज के सेनू उर्फ मो0 सरीफ उर्फ मो0 शफीक सुत रईस तथा रानीगंज कैथोला के शुभम मोदनवाल सुत राधेश्याम, थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम जैतीपुर कठार के सहिद सुत जहीर खां, सराय महिमा के प्रीतम सिंह सुत राजन सिंह, उपाध्यायपुर मजरे कमालुद्दीन के अर्जुन वर्मा सुत राजकुमार वर्मा, मनियारपुर के छोटू उर्फ दिनेश सरोज सुत विजय सरोज तथा थाना नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम परियांवा के कलीम सुत सिद्दीक के नाम सम्मिलित है।

Comments