निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं पटल सहायकों को कारण बताओ नोटिस
Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं पटल सहायकों को कारण बताओ नोटिस
मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा ने आज जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय में पटल सहायक के माध्यम से सफाई कर्मियों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने, उनके क्लेम के सम्बन्ध में, ग्राम पंचायत में लम्बित शिकायतों, एसबीएम के अन्तर्गत अनपु्रण्ड शौचालय, एनओएलबी के अन्तर्गत अनपु्रव्ड शौचालय, विकास खण्ड स्तर पर ग्राम निधि-6 से बैंकों में लम्बित इनवाइस, विगत छः माह माह में निलम्बित/बहाल कर्मियों की समीक्षा, सामुदायिक शौचालय, जीपीएफ के सन्दर्भ में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिकायतों के निस्तारण लम्बित रहने हेतु कौशल श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, दिवाकर शुक्ला कनिष्ठ, आईजीआरएस के अन्तर्गत डिफाल्टर सन्दर्भ हेतु दिवाकर सिंह प्रधान सहायक, एसबीएम व एनओएलबी के अन्तर्गत अप्रुव्ड शौचालय हेतु डीपीसी एवं कार्यालय में जिला पंचायत राज अधिकारी के पर्यवेक्षण शिथिल पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये।

Comments