जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 22 December, 2020 20:14
- 1518

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन।
प्रयागराज। जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा आज सोमवार को पुलिस प्रशासन की दोहरी कार्यशैली को लेकर एक जुलूस निकाला गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
अधिवक्ताओं द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कचहरी परिसर के अंदर सत्यम प्रकाश राय एवं प्रिया राय नामक दो व्यक्तियों ने फेसबुक पर हुई टिप्पणी को लेकर अधिवक्ता अभिषेक राय से वाद-विवाद के साथ-साथ मारपीट करने लगे। एक अधिवक्ता को पिटता देख वहां दो-चार अधिवक्ता लोग भी आ गए और बीच-बचाव करने लगे, परंतु प्रिया राय के साथ आए कुछ अज्ञात लोगों ने वहां बीच-बचाव करने वाले वकीलों की भी पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर वहां अन्य अधिवक्ता गण भी इकट्ठा होने लगे। तत्पश्चात विवाद करने वाले व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा उक्त मामले में मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है।
प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के लगभग दो घंटे बाद पुलिस द्वारा प्रिया राय की तरफ से भी अधिवक्ता अभिषेक राय के ऊपर एक फर्जी मुकदमा छेड़खानी का तथा कुछ अन्य धाराओं के सहित दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा क्रास मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ने लगा और यह आक्रोश धीरे-धीरे आंदोलन का रूप ले लिया। जिसके फलस्वरूप समस्त अधिवक्ता गण बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की अगुवाई में इकट्ठा होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किये। अधिवक्ता समूह में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन मंत्री राकेश दुबे, पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद, पूर्व मंत्री वरुण सिंह, पूर्व मंत्री अरुण कुमार पांडे, पूर्व संयुक्त मंत्री प्रमोद सिंह "नीरज" एवं कार्यकारिणी विकास शर्मा के साथ समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Comments