जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन के दृष्टिगत बैरिकेडिंग सहित अन्य तैयारियों का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन के दृष्टिगत बैरिकेडिंग सहित अन्य तैयारियों का लिया जायजा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 31/01/2022


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन के दृष्टिगत बैरिकेडिंग सहित अन्य तैयारियों का लिया जायजा


कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु दिनांक 01 फरवरी 2022 से शुरू हो रहे नामांकन के दृष्टिगत किये जा रहे बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्यों की तैयारियों का निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन कक्षों का भी निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने कार्यो एवं बूथों की भली-भॉति जानकारी रखें


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक बार और जनरल एवं ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपने कार्यों को और कुशलता एवं सुगमतापूर्वक सम्पादित कर सकें। 


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि आप लोगां को एक बार पुनः जनरल एवं ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि आप लोग मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी को ई0वी0एम0 के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल समाधान सुगमतापूर्वक कर सकें।


उन्होंने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने कार्यों एवं बूथों की भली-भॉति जानकारी रखें। उन्हांने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *