मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
मिर्जापुर जिले के जिला मुख्यालय पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने काफिले के साथ हाथरस जा रहे थे ताकि गैंगरेप में पीड़ित और मृतक मनीषा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दे सके कि पूरा देश आपको न्याय दिलाने में आपके साथ है लेकिन रास्ते में ही उनके काफिले को पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए कहा प्रियंका तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है साथ ही कांग्रेस के नेताओ ने प्रदर्शन के दौरान हाथरस में दरिंदगी की शिकार हुई बेटी के लिए न्याय की मांग की ।
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को चूड़ी भेंट करनी चाही लेकिन मौके पर मौजूद ए डी एम वहा का माहौल देख वहा से चलते बने कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से बिना ज्ञापन लिए ए डी एम वहा से चले गए बाद में वहा मौके पर उपस्थित देहात कोतवाली थाना प्रभारी ने कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लिया । इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी और तमाम कांग्रेस पार्टी के नेता मौजूद रहे।
Comments