झूंसी थाने के हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव पर पीडीए का शिकंजा
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 10 November, 2020 20:12
- 1209

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
झूंसी थाने के हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव पर पीडीए का शिकंजा
प्रयागराज। प्रयागराज जिले में अतीक अहमद, विजय मिश्रा, दिलीप मिश्रा, पप्पू गंजिया एवं प्रदीप महरा जैसे बाहुबली भूमाफियाओं के बाद अब झूंसी थाने के हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव भी पीडीए के शिकंजे में आ गए हैं। अशोक यादव के नाम से झूंसी थाने में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झूंंसी के छतनाग एरिया में अशोक यादव के द्वारा एक अवैध मकान का निर्माण कराया गया है जिसका पीडीए के द्वारा कोई भी नक्शा नहीं पास हुआ है। इस अवैध निर्माण की वजह से ही फूलपुर एसडीएम एवं पीडीए के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होनी तय हो गई है।
Comments