जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 29 हॉट -स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबंध से मुक्त ।

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 29 हॉट -स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबंध से मुक्त ।

प्रतापगढ़

25. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 29 हॉट-स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबन्ध से मुक्त

--------------------

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु 29 हॉट स्पाट क्षेत्र वार्ड नं0-10 दहिलामऊ, पुराना पोस्ट आफिस पट्टी खास, 63 सियाराम कालोनी, भुआलपुर, शिवजीपुरम एंजिल्स इण्टर कालेज के सामने, करैनी बाघराय, मौली (कुण्डा), नरसिंग रेलवे क्रासिंग के पास कुण्डा, नेवादा विजहरा, नरायणपुर सीएचसी, आसपुर देवसरा पीएचसी, लवाना पुलिस चौकी के सामने कालाकांकर, रामनगर बरियावां कालाकांकर, गंगेहटी मधुपुर मंगरौरा, जयरामपुर दुर्गागंज, 43 सेनानी नगर, सेनानी नगर करनपुर, गुरूद्वारा के पीछे प्रतापगढ़, 68 बाबागंज पंजाब नेशनल बैंक के सामने, जेल रोड जामा मस्जिद के सामने, भुइदहा, पूरेओझा चकबनतोड़, भगीरथपुर डांडी लक्ष्मणपुर, जगापुर बाबागंज, मौर्या नगर चौक (पट्टी), मंगापुर चौराहा सांगीपुर, दीवानी परिसर प्रेमनगर (कुण्डा), सरकारी कालोनी दहिलामऊ पुलिस चौकी के बगल एवं भोजपुर बिहारगंज को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से 14 दिनों तक सील किया था। इन 29 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड-19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने इन 29 हॉट-स्पाट क्षेत्रों पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *