करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत,सात अन्य झुलसे

करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक  मौत,सात अन्य झुलसे

प्रतापगढ 


20.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



करंट की चपेट मे आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, सात अन्य झुलसे


 प्रतापगढ़ जनपद के  जेठवारा थाना क्षेत्र के डांड़ी ग्रामसभा अन्तर्गत ठाकुरदीन का पुरवा गांव में शुक्रवार की रात करण्ट की चपेट मे आने से जहां मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं गांव के दर्जन भर से अधिक घरों मे उतरे करंट से सात लोग गंभीर रूप से झुलस गये। हाईबोल्टेज होने से गांव में लगा ट्रांसफार्मर व घरों मे लगे बिजली के तमाम उपकरण जल गये। इधर घटना की जानकारी होते ही आननफानन में जेठवारा एसओ फोर्स के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से करंट से झुलसे लोगों केा अस्पताल भिजवाया एवं मृतकों को पीएम के लिए भेजवाया। जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे रामलाल का पुरवा, डांड़ी गांव स्थित बाग से गुजरे हाईटेंशन लाइन का तार शुक्रवार की रात करीब दो बजे अचानक जलने से टूटकर गिर गया। इससे एचटी लाइन से डांडी ग्रामसभा के पूरे ठाकुरदीन का पुरवा मे आई एलटी लाइन का बोल्टेज तेज हो गया। जिससे गांव के करीब डेढ़ दर्जन घरों मे तेज आवाज के साथ उपकरण जलने लगे। रात में हुई तेज आवाज से घर के लोगों की नींद टूटी तो लोग आननफानन में घर में उतरे करंट को काटने लगे। इसी दौरान करंट की चपेट मे आने से मुरली 20, गीता देवी 24, राजेश तिवारी 20 समेत सात लोग झुलस गये। इधर घर के कमरे मे सो रहे गांव के जगत बहादुर 40 व बरामदे मे सो रही उनकी मां लखपती देवी पत्नी स्व. श्रीपाल यादव अचानक तेज आवाज से जग गये और बिजली का तार टूटकर गिरा देख बिजली के बोर्ड मे लगे स्विच को बंद करने लगे। इससे दोनों बोर्ड मे उतरे करंट की चपेट मे आ गये और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। वहीं पति व सास की चीख सुनकर नींद से उठी जगत बहादुर की पत्नी सुमन 38 भी करंट मे चपेट मे आकर झुलस गयी। यही नहीं करंट की चपेट से जगत बहादुर की बेटियां नेहा 11 व निधि 09 भी झुलस गयी। हालांकि हाईबोल्टेज के चलते एक दो मिनट मे ही गांव मे लगा ट्रांसफार्मर भी जल गया। जिससे विद्युत सप्लाई बंद हो गयी। घटना की जानकारी होते ही गांव में हडकंप मच गया। चीखपुकार सुनकर गांव के और लोग भी घर से निकलकर दौड़े और कई घरों मे करंट उतरने से लोगों के झुलसने व गांव के जगत बहादुर व उनकी मां की मौत हो जाने से आवाक रह गये। इधर घटना की जानकारी होते ही जेठवारा एसओ संजय पाण्डेय के साथ ही बाघराय एसओ व महेशगंज एसओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से झुलसे लोगों को लक्ष्मणपुर पीएचसी भेजवाया। जहां से गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने मृतक जगत बहादुर की पत्नी व राजेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर राजस्व टीम के साथ तहसीलदार लालगंज श्रद्धा पाण्डेय तथा एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित परिवार को शासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। घटना से परिवार के लोगों मे कोहराम मचा है। इधर पीएम के बाद शाम करीब साढे़ चार बजे मां-बेटे का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज राम नारायण ने मृतक के परिजनों को ढंाढ़स बंधाया। एसडीएम ने हर संभव शासकीय सहायता का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने बताया कि परिवार के लोग रविवार को शव का अंतिम संस्कार करेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *