प्रतापगढ़ में झाड़ू चलाने को प्रयासरत हैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 February, 2022 19:34
- 668

प्रतापगढ
16.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में झाड़ू चलाने को प्रयासरत हैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी
प्रतापगढ़।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को गरीबों और सामान्य परिवार के बिजली, पानी, आवास, पेंशन, शौचालय आदि सरकारी सुविधाओं से वंचित मतदाताओं द्वारा मिल रहे भरपूर समर्थन से आशा है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में झाड़ू चलाने में सफल हो जाएंगे।
पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों का प्रतापगढ़ में आगमन शीघ्र हो सकता है। उन्होंने कहा कि सदर, पट्टी, रानीगंज, विश्वनाथगंज एवं रामपुर खास विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रत्याशियों को आशा है कि वे झाड़ू चलाकर मतदाताओं का स्नेह व प्यार पाने में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि समस्त विधानसभा क्षेत्रों से मिल रही जानकारी के आधार पर पार्टी के प्रत्याशियों को सफलता पाने के लिए अप्रत्याशित वोट मिल रहा है, जिससे मैं अभिभूत हूं।
उल्लेखनीय है की आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सदर से जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, पट्टी से अजय यादव, रानीगंज से डॉक्टर अनुराग मिश्र, विश्वनाथगंज से पंकज पालन एवं रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से अजीत कुमार, पार्टी के झाड़ू चुनाव निशान के साथ चुनाव मैदान में उतरकर अपनी भाग्य आजमा रहे हैं। वे अपने अपने क्षेत्रों में समर्थकों के साथ बड़े उत्साह के साथ पार्टी का प्रचार करने एवं मतदाताओं से संपर्क करने में दिन-रात जुटे दिखाई पड़ रहे हैं। परिणाम तो भाग्य विधाता के रूप में पूरे क्षेत्र में फैले मतदाताओं के निर्णय पर निर्भर है।
Comments