माँ दुर्गा धाम नौबस्ता के भंडारे में उमड़ा भक्तो का जन सैलाब
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 October, 2020 11:38
- 543

प्रतापगढ
29.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
माँ दुर्गा धाम नौबस्ता के भण्डारे में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
प्रतापगढ़ जनपद के नौबस्ता में माँ दुर्गा देवी धाम में होने वाला प्रसिद्ध भंडारा जो कि सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआlअट्ठाइस अक्टूबर दिन बुद्धवार से दोपहर दो बजे से लेकर रात दस बजे तक कार्यक्रम चलता रहा जिसमें लोगों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। हजारों लोगों ने माता रानी के भंडारे का प्रसादी ग्रहण किया। लोकगायक परशुराम क्रोधी ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।विगत आठ वर्षों से यह भण्डारा अनवरत रूप से जारी है।सभी ग्रामवासियों और आस-पास के गणमान्य लोगों का सहयोग इस भंडारे में हमेशा से रहता आया है।सत्ताईस की रात से ही ग्रामवासी इसके लिए मेहनत कर रहे थे। भंडारे में प्रमुख सहयोग पूर्व बी.डी.सी विपिन पाण्डेय, समाजसेवी पवन वर्मा, मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश गौड़, राम सरन वर्मा, अमर वर्मा, राजेन्द्र वर्मा,रमेश गौड़, राजकमल,उमेश वर्मा, राजू ,अजय, सर्वेश वर्मा, संदीप, सुनील, राज नारायण ,राज कुमार, शोभनाथ, संकठा प्रसाद, विकास पांडेय, श्यामू शुक्ला, भगई ,राम लखन, जगन्नाथ एवं समस्त ग्रामवासियों का रहा ।मांग
Comments