मार्ग दुर्घटना में दो की मौत से मचा कोहराम, दो गंभीर रूप से घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 December, 2020 17:08
- 493

प्रतापगढ
03.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मार्ग दुर्घटना में दो की मौत से मचा कोहराम, दो गंभीर रूप से घायल
प्रतापगढ़ जनपद लालगंज कोतवाली क्षेत्र मे अलग अलग हुई मार्ग दुर्घटनाओं मे दो लोगों की घटनास्थल पर जहां मौत हो गयी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । कोतवाली लालगंज अन्तर्गत वर्मा नगर चौराहे के समीप रानीगंज कैथौला की ओर से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे एखलाक अहमद 42 निवासी किया का पुरवा, मऊआइमा जनपद प्रयागराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक पर उसके साथ बैठी उसकी भाभी गुलशन बानों को भी चोटें आयी हैं। गुलशन बानों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध कोतवाली लालगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना इतनी दर्दनाक थी कि शव को पहचानना मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। ट्रेलर दुर्घटना के बाद भाग निकला।
वहीं दूसरी घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के बडहुआं के पास घटित हुई। यहां टैªक्टर ने बाइक सवार दो युवको को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उदयपुर थाना क्षेत्र के कन्धई पाण्डेय का पुरवा, ननौती निवासी अनुज पाण्डेय 25 अपने छोटे भाई आयुष पाण्डेय (18वर्ष) पुत्र अजेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ जा रहे थे। ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में आयुष पाण्डेय की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल अनुज पाण्डेय को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी सांगीपुर इलाज के लिए भेजवाया। मृतक अपने भाई के साथ मंगापुर में आयोजित रामचरितमानस के पाठ में शामिल होने के लिए जा रहा था। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। वहीं पुलिस के समझाने पर किसी तरह ग्रामीणो का आक्रोश शांत हुआ।
Comments