प्रतापगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जायेगा --जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 August, 2020 07:03
- 1405

प्रतापगढ़
13. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जायेगा-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि दिनांक 15 अगस्त 2020 को जनपद में 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम के आयोजन किये जायेगें। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर प्रत्येक कार्यालयों के समस्त कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण हेतु उपस्थित रहेगें। किसी भी व्यक्ति या प्राइवेट संस्था को ध्वज फहराने का अधिकार प्राप्त है, बशर्ते राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान होना चाहिये। ध्वजारोहण के अवसर पर सरकार की परिलब्धियों की चर्चा अवश्य की जाये। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, जल शक्ति योजना, गो-संरक्षण, देश भक्ति के सम्बन्ध में उपस्थित व्यक्तियों के साथ चर्चा की जाये। नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आवासों/प्रतिष्ठानों पर धूमधाम के साथ व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम आयोजित किये जाये एवं झण्डारोहण भी किया जाये।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से सम्मानित किया जाये। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय में सेवानिवृत्त कार्मिकों को आमंत्रित करके एक विस्तृत विचार गोष्ठी आयोजित करेगें एवं यदि उनकी कोई समस्या है तो उसे सुनकर अपनी आख्या के साथ एक टिप्पणी प्रस्तुत करेगें जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया है कि प्रातः 6.30 बजे से प्रातः 7 बजे तक प्रभात फेरी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा किया जायेगा। प्रातः 7 बजे से प्रातः 7.30 बजे तक जिला क्रीड़ाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर एवं उपजिलाधिकारी सदर द्वारा स्टेडियम के अन्दर 5000 मीटर क्रास कंट्री केस सोशल डिस्टेसिंग को दृष्टिगत रखते हुये कराई जायेगी जिसमें विजेता को कलेक्ट्रेट में प्रातः 8 बजे पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रातः 8 बजे समस्त शासकीय तथा गैर शासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द, स्कूल चलो अभियान व साक्षरता दर बढ़ाने एवं स्वच्छता अभियान की भावना को प्रभावशाली ढंग से लागू किये जाने पर बल दिया जायेगा। कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। ग्राम कहला, रूरे एवं कालाकांकर शहीद स्मारकों पर उपजिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। पूर्वान्ह 9.30 बजे जिला अस्पताल में गरीब, बीमार बच्चों व महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा फल वितरित किया जायेगा। पूर्वान्ह 10 बजे जिलाधिकारी द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण तथा बच्चों एवं बीमार कैदियों को फल वितरित किया जायेगा। पूर्वान्ह 10 बजे जनपद के सभी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अपरान्ह 3 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक अधिकारियों एवं पत्रकारों के मध्यम स्टेडियम में बालीबाल की प्रतियोगिता होगी। अपरान्ह 5 बजे से विचार गोष्ठी का आयोजन हादीहाल में किया जायेगा जिसमें स्वाधीनता दिवस पर देशभक्तों, अमर बलिदानियों की जीवन शैली पर विचार गोष्ठी की जायेगी।
गोष्ठी में राष्ट्रीय तिरंगे झण्डे का महत्व बताया जायेगा। समस्त कार्यालयाध्यक्ष दिनांक 14 व 15 अगस्त 2020 को स्वयं उपस्थित रहकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेगें तथा कोविड-19 के दृष्टिगत समय-समय पर निर्गत किये गये आदेशों का भी अनुपालन करायेगें।
Comments