पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रही जेठवारा पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 May, 2022 19:34
- 492

प्रतापगढ
09.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीडित द्वारा प्रार्थनापत्र देने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रही जेठवारा पुलिस
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के श्रीकांत का पुरवा निवासी प्रमोद ओझा पुत्र स्व0 विजय प्रकाश ओझा ने जेठवारा थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि पिता की मृत्यु के उपरांत जमीन जायदाद मे 1/5 के सह हिस्सेदार है जिसमे से उन्हे 10 विस्वा जमीन मिली है साथ ही घर से लगी हुई खण्डहर जमीन पर जबरन कब्जाकर उनके विरोधी दादा स्वा जीत नरायण ओझा के लड़के अंतिम ओझा उर्फ बुल्ला जो नशेडी किस्म का है वह आये दिन भद्दी भद्दी गाली देता है और जान से मार डालने की ऐलानिया धमकी दे रहा है यह ब्यक्ति कुछ दिन पहले 03/05/2022 को शाम 7 बजे के आसपास नशे मे रहकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने लगा तो प्रार्थी ने 112 नम्बर पर सूचना दिया मौके पर PRV 2015 आई और अंतिम ओझा को फटकार लगाई तो वह पुलिस से भिड़ गया बैच वगैरह नोचकर गाड़ी फूक देने की धमकी देते हुए भाग खडा हुआ तद्पश्चात प्रार्थी थाने पर जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराया लेकिन जेठवारा पुलिस द्वारा इस ब्यक्ति पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है यह मनबढ ब्यक्ति प्रतिदिन परिवार को गाली गलौज व जान से मार डालने की धमकी दे रहा है प्रार्थी घर मे अकेला है वह पिता की मृत्यु के उपरांत मृतक आश्रित कोटे से नगर पालिका बेल्हा मे नौकरी करता है घर के लोगों मे हमेशा डर बना रहता है जेठवारा पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने के कारण इन सरहंग लोगो के हौसले बढे हुए है आखिर शिकायत देने के बाद भी जेठवारा पुलिस कार्यवाही क्यू नही कर रही है क्या किसी बडी घटना घटित होने का इन्तजार कर रही है देखना है पीडित ब्यक्ति को इन्साफ मिल पाता है कि नही या फिर जेठवारा पुलिस प्रार्थनापत्र पर जांचकर आवश्यक सख्त कार्यवाही करेगी ।
Comments