घर में पोंछा लगा रही मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत --परिजनों में मचा कोहराम ।

घर में पोंछा लगा रही मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत --परिजनों में मचा कोहराम ।

प्रतापगढ़

10. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

घर में पोंछा लगा रही मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत --परिजनों में मचा कोहराम ।

-----------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के रानी गंज थानाक्षेत्र के जामताली चुंगी गांव में घर में पोछा लगा रही बालिका जैसे ही पंखे को पकड़ कर हटाना चाही कि पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गई। और करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद परिजन कमरे के अंदर गए तो बालिका पंखे से लिपटी मरी पड़ी थी। घटना देखकर परिजन दंग रह गए। बालिका की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।और लोगों की भारी भीड़ जुट गई।रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली चुंगी गांव निवासी रमेश यादव मुम्बई में ट्रक चला कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसके पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं। सोमवार की दोपहर रमेश यादव की पुत्री अंशिका( 10 वर्ष )घर में पोंछा लगा रही थी। पोछा लगाते लगाते वह फर्राटा पंखे के पास पहुंच गई । और कमरे में रखे फर्राटा पंखे को जैसे ही हटाना चाहा कि उसमें उतरे करंट की चपेट में आने से वह पंखे से चिपक गई। और करंट के चपेट में आने से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई।उधर दरवाजे पर बैठे परिजनों को घटना की भनक तक नहीं लग पाई।घटना के लगभग दो घंटे बाद दरवाजे पर बैठी अंशिका की मां सुनीता देवी कमरे के अंदर गई तो बेटी अंशिका कमरे में करंट की चपेट में आकर पंखे से लिपटी पड़ी थी देखते ही वह दंग रह गयी। और हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और उसे किसी तरह करंट से अलग किए। लेकिन तब तक अंशिका की करंट से मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और रोते-रोते बुरा हाल हो गया। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई ।और अचानक बेटी की मौत पर सुनीता रोते-रोते बदहवास हो गई। रमेश यादव के तीन बच्चे थे दो बेटा और एक बेटी जिसमें बेटी सबसे बड़ी थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *