"जय हो बिजली विभाग कोराँव की।"

"जय हो बिजली विभाग कोराँव की।"

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट  - सुरेश चंद्र मिश्रा "पत्रकार"

"जय हो विजली विभाग कोराँव की।"

कोरांव/ प्रयागराज। आज शाम को सात बजे रोस्टर के तहत विजली आने के बाद से अब तक चार बार कट चुकी है। सम्भवतः जिम्मेदार जनसेवकों के यहाँ इन्वर्टर अथवा जनरेटर की सुविधा होगी जिससे उन्हें आभास तक नहीं हुआ होगा। लेकिन आम जनता के यहां यह सुविधा न होने से इस उमस भरी गर्मी में और अंधेरे में जो दंश वह झेल रहे हैं शायद इसका गुस्सा और आक़ोश तत्कालीन सरकार पर ही होगा और मानसिक होगा। यह आज एकदिन की बात नहीं प्रतिदिन का है जो कि लगातार बारह बजे रात तक चलता रहेगा। मुख्यमंत्री जी तो अठारह से बाईस घंटे की आपूर्ति करने का आदेश कर निश्चिन्त बैठे हैं। सोचने की बात है कि इसका जिम्मेदार कौन है। जनता को तो सुख सुविधा से मतलब है। हिन्दुत्व, राममंदिर , रामराज उनके लिए क्या मायने रखता है। अस्सी परसेन्ट लोग शोसल मीडिया से परे हैं उन्हे देश के अन्य हालातों की अनभिज्ञता है।

जय हो आप जनसेवको की। धन्य है आपकी सेवा, ऐश करो मौज करो ।।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *