जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन 


नगराम क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

    चित्रकला में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान  प्राप्त किया जिसमें साधना अंकिता जूली गोल्डी रूपरानी प्रिया शामिल थी । टीम सी को द्वितीय स्थान तथा टीम बी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान वंशिका कक्षा 11 विज्ञान वर्ग द्वितीय स्थान कक्षा 12 की सरोजिनी वर्मा को तथा तृतीय स्थान पर राधिका कक्षा 10 एवं निकिता कक्षा 11 को संयुक्त रूप से प्राप्त हुए। रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कला शिक्षक सुभाष चंद्र जी द्वारा किया गया ।

तीसरी प्रतियोगिता यातायात के नियमों और संकेतों पर आधारित थी जिसमें प्रथम स्थान  टीम E को मिला जिसके प्रतिभागी विकास कक्षा 11 अतुल कक्षा 12 और जितेंद्र कक्षा 11 थे इसका संचालन शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता श्रीकांत जी ने किया।

 लेखन के अंतर्गत लघु निबंध की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए इसमें प्रथम स्थान पारुल सिंह कक्षा 12 द्वितीय स्थान विकास कक्षा 12 तथा तृतीय स्थान रेनू गौतम कक्षा 12 विज्ञान वर्ग को प्राप्त हुआ।

 इसका आयोजन अंग्रेजी प्रवक्ता श्री अमित कुमार जी के द्वारा किया गया प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बहुत सारे बच्चों को एक साथ शामिल करना कठिन कार्य था इसलिए शुरुआत में इनकी स्क्रीनिंग कराई गई और टीमों का निर्माण किया गया । यातायात के नियमों की जानकारी के महत्व को देखते हुए सभी विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित किया तथा  प्रतियोगिता की तैयारी कराने में अपना सहयोग प्रदान किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *