प्रेक्षक ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 July, 2021 18:14
- 439

प्रतापगढ
09.07 2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेक्षक ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक समीर वर्मा (सचिव लोक निर्माण विभाग) की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रेक्षक ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मतदान एवं मतगणना का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। क्षेत्र पंचायत प्रमुख का मतदान 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक एवं मतगणना अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।
Comments