युवा व्यापारी के निधन पर कांग्रेस नेताओ ने जताया शोक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 February, 2021 17:39
- 445

प्रतापगढ
22.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवा व्यापारी के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर के घुइसरनाथ रोड निवासी युवा व्यापारी एवं शीतलमऊ के पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता के छोटे भाई राजेश गुप्ता ऊर्फ पप्पू (50) का सोमवार की सुबह गम्भीर बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। युवा व्यापारी के निधन की जानकारी होते ही कस्बे में व्यापारियों में शोक छा गया। पप्पू नगर के वरिष्ठ व्यापारी जीतलाल के पुत्र भी थे। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने पप्पू के निधन पर शोक जताया। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल एवं चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी दिवंगत व्यापारी के आवास पर पहुंचे और प्रमोद तथा मोना की ओर से परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। इधर व्यापारियों में उदयशंकर दुबे, शत्रुध्न शुक्ल, श्रवण मोदनवाल, डाॅ0 राजेन्द्र मिश्र, धीरेन्द्र मणि शुक्ल, आदर्श मिश्र, सिल्लू मिश्रा, सर्वजीत गुप्ता, सभासद ज्ञान चन्द्र मोदनवाल, विनय जायसवाल, रामलखन जायसवाल, शंकर मोदनवाल, घनश्याम सवंरिया तथा प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष बीएन सिंह आदि ने भी पप्पू गुप्ता के निधन पर शोक जताया है।
Comments