एकता महोत्सव की सफलता पर प्रमोद ने जताया आभार
प्रतापगढ
03.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एकता महोत्सव की सफलता पर प्रमोद ने जताया आभार
प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम में सत्ताईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव की सफलता को लेकर बाबा घुइसरनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय जनता, आयोजन समिति के सदस्यों, जिला एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार जताया है। प्रमोद तिवारी ने महोत्सव की सफलता को लेकर पत्र लिखकर परम्परागत सहयोग की सामूहिक एकता की भावना की मजबूती के लिए रामपुर खास के परिवार की सराहना की है। इधर सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर गुरूवार से पूर्वांचल के चार दिवसीय दौरे पर भी रवाना हुये। पार्टी स्टार प्रचारक प्रमोद को पूर्वांचल की प्रियंका द्वारा कमान सौपे जाने की जानकारी को लेकर गुरूवार को यहां कैम्प कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ताओं मे खुशी भी देखी गयी।

Comments