शराब से मौत पर कोहराम के बीच पहुँचे भाजपाइयो पर महिलाएं हुई कुपित, नारेबाजी कर जताया आक्रोश

शराब से मौत पर कोहराम के बीच पहुँचे भाजपाइयो पर महिलाएं हुई कुपित, नारेबाजी कर जताया आक्रोश

प्रतापगढ 


15.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



शराब से मौत पर कोहराम के बीच पहुंचे भाजपाईयों पर महिलाएं हुई कुपित, नारे बाजी कर जताया आक्रोश



प्रतापगढ़ जनपद के  संग्रामगढ़ के रामपुर दाबी गांव में शराब पीने से हुई मौत को लेकर गरीब परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को गांव की गरीब बस्ती में चीखने चिल्लाने और विलाप को लेकर लोगों का कालेज तक दहल गया। वही गांव में दिन भर सियासी जमावड़ा भी दिखा। हालाकि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से गांव पहुंची टीम तो सुबह से ही मृतक परिवारों के बीच विधायक की ओर से मदद के साथ दुख साझा करती दिखी। प्रतिनिधि भगवाती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी तथा आशीष उपाध्याय आदि बीमारों को अस्पताल भेजवाये जाने से लेकर राहत के कई प्रबंधों में जुटे दिखे। वही पूर्वान्ह भाजपा के भी नेताओं का गांव पहुंचना शुरू हुआ। सत्तारूढ़ दल के नेताओं की गाड़ियां देख अचानक गांव के लोग खासकर महिलायें उत्तेजित हो उठी। महिलाओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के सामने ही शराब से हुई मौत को लेकर सरकार व प्रशासन को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। यही नही भाजपाई कुछ बोलते इसके पहले ही महिलाओं ने सरकार और भाजपा के खिलाफ गुस्से में नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित महिलाये ंतो भाजपा नेताओं की गाड़ियों तक नारे बाजी करती पहुंच गयी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व आस-पास के कुछ अन्य लोगों ने आक्रोशित महिलाओं को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। माहौल देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं के समूह को गांव के किनारे एक पेड़ की छाव में कुछ देर तक बने देखा गया। वही गांव में शराब पीने से हुई घटना को लेकर आस-पास के ग्रामीणों का भी जमघट दिखा। गांव के लोगों में आबकारी विभाग के अधिकारियों को लेकर भी आक्रोश दिखा। ग्रामीणों ने डीएम तथा आबकारी आयुक्त के सामने ही कुण्डा आबकारी निरीक्षक शंकर लाल की सह पर  अवैध शराब बिकने के आरोपों की झड़ी लगा दी। आरोपों को देख सुन संयुक्त आबकारी आयुक्त व जिला आबकारी अधिकारी तक की चेहरे पर हवाईयां उड़ती दिखी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *