संगठन मंत्री के बड़े भाई के असामायिक निधन पर ब्रह्म देव जागरण मंच ने जताया शोक

संगठन मंत्री के बड़े भाई  के असामायिक निधन पर ब्रह्म देव जागरण मंच ने जताया शोक

प्रतापगढ


18.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


संगठन मंत्री के बड़े भाई के असामयिक निधन पर ब्रह्मदेव जागरण मंच ने जताया शोक



ब्रह्मदेव जागरण मंच के प्रतापगढ़ जनपद के जिला संगठन मंत्री पंडित विनय कुमार मिश्र के बड़े भाई पंडित सुनील कुमार मिश्र के असामयिक निधन पर समूचे संगठन में गहरा शोक व्याप्त है । बुधवार को विवेक नगर स्थित जिला कार्यालय में संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । इसमें उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी । जिला अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि ब्राह्मण समाज के हर सुख दुःख में सदैव साथ देने वाला समाज ने अपना असमय एक अगुआ खो दिया है उन्हे हम लोग कभी भूल नहीं पायेंगे । जिला महामंत्री पंडित वज्रघोष ओझा ने उन्हें कुशल समाजसेवी बुद्धिजीवी चिंतक व अतुलनीय व्यक्तित्व का करार दिया । जिला प्रवक्ता पंडित जय प्रकाश मिश्र ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मिश्रा जी के परिवार के संग है । शोक सभा में पं0 देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी , पं0 घन श्याम शुक्ल , पं0 नारायण प्रसाद पाण्डेय पं0 रमा शंकर मिश्र ,पं0 ओम नाथ शुक्ल , पं0 प्रदीप कुमार पाण्डेय , पं0 राजेश कुमार तिवारी , पं0 शरद कुमार मिश्र , पं0 सुभाष कुमार शुक्ल , पं0 अनिल कुमार शुक्ल , पं0 पवन कुमार मिश्र , पं0 मान मिश्र , पं0 दीपक कुमार दुबे पहलवान , पं0 गोविंद प्रसाद मिश्र , पं0 राजेश नारायण मिश्र , पं0 पुष्पराज मिश्र सहित कई लोग उपस्थिति रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *