ईद पर प्रमोद व मोना की ओर से हुई जरूरतमंदो की मदद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 May, 2021 18:14
- 439

प्रतापगढ
14.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ईद पर प्रमोद व मोना की ओर से हुई जरूरतमंदो की मदद
ईद के त्यौहार पर जरूरतमंदो को प्रतापगढ जनपद के रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी की ओर से सोशल डिस्टेसिंग के बीच मॉस्क तथा सेनेटाइजर व सूखे खाद्यान्न के किट आदि भेंट किये गये। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार ईद पर प्रमोद तिवारी का इलाकाई दौरा टल गया नजर आया। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने लोगों को प्रमोद व मोना की ओर से ईद की मुबारकबाद देते हुए गरीब तबके के जरूरतमंदो की त्यौहार पर मदद में जुटे दिखे। वहीं सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने ईद की मुबारकबाद देते हुए पाक ए रमजान के मुकददस महीने के बाद आने वाले साल में लोगों की खुशहाली तथा सुरक्षित रहने एवं स्वस्थ रहने को लेकर दुआ भी की है।
Comments