राजकीय आईटीआई परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 27 जनवरी को
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 January, 2021 19:17
- 515

प्रतापगढ
07.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 27 जनवरी को
जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 प्रतापगढ़ परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की 15 से 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने की सम्भावना है। रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों का पंजीकरण सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अनिवार्य रूप से होना चाहिये। पंजीकरण प्रपत्र तथा अन्य शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति व एक फोटो के साथ दिनांक 21.01.2021 तक जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में निःशुल्क आवेदन प्राप्त व जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर सकते है।
Comments