जनसत्ता दल लोकतांत्रिक गंगा पार संगठन का किया गया विस्तार
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 30 September, 2020 22:07
- 808

प्रकाश कुमार न्यूज़
रिपोर्टर हेमंत पांडे
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक गंगा पार संगठन का किया गया विस्तार
प्रयागराज। सोरांव ब्लाक के ग्राम यूसुफपुर मैं शरद तिवारी युवा जिला उपाध्यक्ष की अगुवाई में जिला अध्यक्ष बनने पर राकेश जायसवाल के नेतृत्व में जनसत्ता दल संगठन का विस्तार किया गया जिनमें अंबरीश सरोज जिला उपाध्यक्ष युवा, राघवेंद्र पटेल जिला सचिव, संदीप सरोज जिला मीडिया उप प्रभारी, मनोज सरोज ब्लॉक सचिव और अभिषेक मिश्रा ब्लॉक सचिव युवा होलागढ़ को मनोनीत किया गया। अशोक नाथ शुक्ला, विपिन मिश्रा, आशीष पांडे, गुड्डी सरोज, रामकली सरोज, आशा, सीता देवी, ललिता सरोज आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया तथा पार्टी के निशान वाला गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष गंगा पार ने लोगों को पार्टी के साथ जुड़ने के लिए आवाहन किया तथा मान सम्मान के लिए हमेशा आपके साथ रहने का वचन दिए। समाजसेवी लक्ष्मीनारायण जायसवाल जी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा बेरोजगार युवा व किसानों के बारे में संबोधित किया। संचालन का कार्य दिनेश देशबंधु ने किया। इस मौके पर नरेंद्र पांडे, बच्चा भैया, जिला उपाध्यक्ष गंगा पार विवेक तिवारी, जिला महासचिव मोहम्मद नौशाद, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, लालचंद पटेल, सुनील मौर्या ब्लॉक सचिव राजा भैया यूथ ब्रिगेड, आशीष जायसवाल तथा अमित पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
Comments