जनपद में थानावार जमा कराए गए शस्त्रों का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध कराएं-- जिला मजिस्ट्रेट

जनपद में थानावार जमा कराए गए शस्त्रों का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध कराएं-- जिला मजिस्ट्रेट

प्रतापगढ 



14.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




जनपद में थानावार जमा कराये गये शस्त्रों का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध करायें-जिला मजिस्ट्रेट




जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष से कहा है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने तथा विधि-व्यवस्था साधारण हेतु थाना क्षेत्रवार शस्त्रों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण अति आवश्यक है। उन्होने निर्देशित किया है कि अपने अधिक्षेत्रान्तर्गत थानों में जमा कराये जा रहे एवं शस्त्र व्यवसायिक दुकानों की सेफ कस्टडी में जमा हो रहे शस्त्रों का विवरण निर्धारित प्रारूप ‘‘क्रम संख्या, नाम थाना, कुल शस्त्रों की संख्या, एस0बी0बी0एल0, डी0बी0बी0एल0, रायफल, रिवाल्वर/पिस्टर, आज दिनांक तक जमा शस्त्रों की संख्या, अद्यावधिक जमा किये गये शस्त्रों की संख्या, अवशेष’’ पर प्रतिदिन प्रभारी अधिकारी शस्त्र, कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ को उपलब्ध करायें। निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। प्रकरण निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने से आच्छादित है, ऐसी दशा में इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, उदासीनता एवं अनवधानता कदापि क्षम्य न होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *