जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण समारोह

PPN NEWS
जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण समारोह
सतांव (रायबरेली) ।। सतांव ब्लाक के ग्राम सभा ददौर मे सुनीत चौधरी के सौजन्य से प्रबुद्ध वर्गको सम्मान समारोह एवं कम्बल वितरण का आयोजन रखा गया। इस मुहिम से जुड़े घर-घर जाकर लोगों से ठंड में ठिठुर रहे असहाय लोगों की मदद करने की अपील की व जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटा। इस मुहिम के चलने से समस्त विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ठंड में राहत मिली व इसके साथ साथ समस्त क्षेत्र में समाज की आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है । भाजपा जिला अध्यक्ष रामपाल का कहना है कि सर्दी अपने चरम पर है और समाज में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो गर्म कपड़ों, स्वेटर और कंबल से मोहताज हैं वहीं सुनीत चौधरी की यह कोशिश है कि जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में उन्हें निजात, दिला सके। इस कड़कड़ाती ठंड में कमल पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए और ढेरों दुआएं दी। निखिल चंदानी ने पत्रकारों को साल देकर किया सम्मानित।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदेव पाल (जिलाध्यक्ष भाजपा), विशिष्ट अतिथि शरद सिंह (जिला महामंत्री भाजपा), देवेंद्र बहादुर सिंह (अध्यक्ष, भूमि विकास बैंक), विवेक शुक्ला जी (जिला मंत्री भाजपा), विजय बाजपेई (जिला मीडिया प्रभारी) निखिल चन्दानी (क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य, युवा मोर्चा अवध प्रान्त), सौरभ पांडेय (नगर अध्यक्ष, युवा मोर्चा) व थाना प्रभारी गुरुबख्शगंज सन्तोष कुमारी जी उपस्थित रही।
Comments