कोविड-19 जन्म व मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 November, 2021 15:01
- 439

प्रतापगढ
12.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोविड-19 एवं जन्म व मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं जन्म व मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जन्म का पंजीकरण 91 प्रतिशत है और मृत्यु का पंजीकरण आनलाइन अपेक्षित कम है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी जन्म व मृत्यु पंजीकरण के अधिकारी नामित है जो गांव में होने वाले जन्म एवं मृत्यु की घटनाआेंं का स्वतः संज्ञान लेकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। इसी तरह शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों का दायित्व है कि क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से वेबपोर्टल बतेवतहपण्हवअण्पद पर करना सुनिश्चित करेंं। इसी तरह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अस्पताल में होने वाली जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण आनलाइन कराना सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि निजी चिकित्सालयों जहां पर प्रसव कराया जा रहा है ऐसे अस्पतालों में आईडी पासवर्ड का पंजीकरण कराया जाये।
कोविड-19 डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की समीक्षा की और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 11 नवम्बर को 27000 वैक्सीनेशन कराये गये है, वैक्सीनेशन कार्यक्रम सण्ड़वा चन्द्रिका ब्लाक में मात्र 27 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया गया है जो बहुत ही कम है। सीएमओ ने बताया कि 1193 ग्राम पंचायतों में से 543 ग्राम पंचायतांं में वैक्सीनेशन पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आशा बहनों के माध्यम से गांवों का सर्वे करा लिया जाये जिससे यह स्पष्ट हो सके कि किस गांव में कितने लोगों को वैक्सीनेशन किया जा सके। चिन्हित ग्राम पंचायतों में टीमों को डोर-टू-डोर भेजकर शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुये कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये छुटे हुये लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित करें। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी गांव में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है तो राजस्व, शिक्षा, महिला कल्याण विभागों की मदद ली जाये। प्रत्येक दशा में जनपद के औसत 62.34 प्रतिशत को बढ़ाया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन टीकाकरण की समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराया जाये। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, डिप्टी सीएमओ सी0पी0 शर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
Comments