जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) ने किसान दिवस के रुप में मनाया चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक)  ने किसान दिवस के रुप में मनाया चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस

प्रतापगढ 


24.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


जनसत्ता दल (लोकतान्त्रिक) ने किसान दिवस के रुप में  मनाया‌ चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस


प्रतापगढ़ शहर के प्रताप भवन मे जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा के अध्यक्षता एंव जनसत्ता दल के किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के संयोजन मे चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान दिवस के रुप मे बड़े ही धूमधाम के ‌साथ मनाया गया‌। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा ने भारत के पांचवें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला इसके‌ साथ ही उन्होने कहा कि यह गूंगी बहरी सरकार किसानों के हित मे कार्य नही कर रही है और न ही उनकी पीड़ा समझ रही है जबकि किसान ही एक ऐसा है जो पूरे भारत देश के लोगों का पेट भरने का काम करता है और आज उसी अन्नदाता के दर्द को सरकार नही सुन रही है और जिससे उसे अपने हक के लिए सड़कों पर घूमने व रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है । कार्यक्रम के दौरान जनसत्ता लोकतांत्रिक दल से किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भारत देश में 75 प्रतिशत जनता किसान है और इस देश में किसान ही अपने सम्मान के लिए आज जूझ रहा है जो पूरे भारत देश के लिए हास्यप्रद है। कार्यक्रम का संचालन जनसत्ता लोकतान्त्रिक दल किसान प्रकोषठ के जिला महासचिव एडवोकेट राजकुमार द्विवेदी ने किया ।इस दौरान दिनेश तिवारी युवा अध्यक्ष जनसत्ता दल, वंदना उपाध्याय जिलाध्यक्ष महिला संघ, मुक्कू ओझा मीडिया प्रभारी एमएलसी गोपाल जी, संतोष दुबे जिला सचिव, अशोक, महेंद्र मिश्र, सुभद्रा सिंह, रीना सिंह, प्रवीन चतुर्वेदी, छात्रसंघ अध्यक्ष से धीरेंद्र बहादुर सिंह, लाल बहादुर सिंह, समद भाई, पारसनाथ तिवारी, लीलावती सिंह सहित जनसत्ता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *