आर टी आई कार्यकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी

आर टी आई कार्यकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी

प्रतापगढ


23.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


आर0टी0आई कार्यकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी



आर0टी0आई कार्यकर्ता शिवम शुक्ला को जन सूचना अधिकार के तहत सूचना मांग कर भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता को आज दिनांक 23.01. 2021 को समय लगभग 2:41 दोपहर एक व्यक्ति ने मोबाइल से आर0टी0आई कार्यकर्ता को एक मामले में जान से मारने की धमकी दिया। आरटीआई कार्यकर्ता शिवम शुक्ला ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ के सुप्रसिद्ध भूमाफिया लेखपाल तहसील सदर के गरीबों का हक छीन कर अपनी चल अचल संपत्ति आय से अधिक संपत्ति बना कर रखा हुआ है जिसके संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा संपत्ति जांच के लिए जिलाधिकारी महोदय को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु उप जिलाधिकारी महोदय की शह पर व भू माफिया के दबाव में आकर क्षेत्रीय लेखपाल से लीपापोती कर आख्या लगाई जाती रही है, जिस के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता ने रिमाइंडर भेज कर जांच कराने की मांग किया तथा जांच न होने पर आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि उपरोक्त संबंध में माननीय उच्च न्यायालय अथवा लोकायुक्त की शरण लेने के लिए बाध्य होगा।परंतु आरटीआई कार्यकर्ताओं को पुनः मिली धमकियों से आरटीआई कार्यकर्ता व उसका संपूर्ण परिवार डरा व सहमा हुआ है कि उसके किसी वक्त कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है इसके लिए आरटीआई कार्यकर्ता ने पहले भी कई प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई परंतु स्थानीय पुलिस तथा जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक आरटीआई कार्यकर्ता को कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई जिस के संबंध में स्वयं अपनी सुरक्षा हित के लिए शस्त्र लाइसेंस का भी फॉर्म भरकर जिलाधिकारी कार्यालय में भी पहुंच चुका है परंतु आज तक न तो शस्त्र लाइसेंस प्राप्त हुआ न तो सुरक्षा प्रदान की गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *