जनगणना संबंधी महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

जनगणना संबंधी महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

प्रतापगढ 



23.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जनगणना सम्बन्धी महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न




 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जनगणना सम्बन्धी महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनगणना निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को जनगणना सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि जनगणना सम्बन्धी यह प्रथम बैठक की जा रही है। समस्त उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर से ग्राम रजिस्टर एवं नगर पंचायतों के स्तर से नगर रजिस्टर बनाया जाये। उन्होने कहा कि आगामी जनगणना को शत् प्रतिशत डिजिटल मोड में कराये जाने का लक्ष्य है और समस्त जनगणना दस्तावेजों को भी डिजिटल रूप में तैयार किया जाना है, साथ ही आनलाइन अपलोड/डाउनलोड भी किया जाना है। इस बार जनगणना दो चरणों में की जायेगी जिसके अन्तर्गत मकान सूचीकरण, नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन का कार्य किया जायेगा। जनगणना 2021 में विशेष रूप से जनगणना सम्बन्धी आंकड़े मोबाईल ऐप के माध्यम से एकत्रित किया जायेगा जिससे जनगणना समाप्ति के पश्चात् कम समय में ही जनगणना के आंकड़े उपलब्ध हो जायेगें। जनगणना 2021 के क्षेत्रीय कार्य में विगत जनगणना के गणना ब्लाकों के फ्रेम को ही उपयोग में लाया जायेगा। फ्रेम में ही 2011 जनगणना के पश्चात् हुये क्षेत्राधिकार परिवर्तनों को अद्यतन करते हुये 2021 जनगणना के मकान सूचीकरण ब्लाकों के साथ ‘‘कनकोरडेन्स स्टेटमेन्ट’’ तैयार किया जाना है। कनकोरडेन्स स्टेटमेन्ट में दर्शाये गये ग्रामवार 2021 के मकान सूचीकरण ब्लाकों की तहसीलदारों/चार्ज अधिकारियों के पास उपलब्ध चार्ज रजिस्टर 2011 से भी पुष्टि किया जाना आवश्यक है। मकानसूचीकरण कार्य हेतु गणना ब्लाक गठित करना महत्वपूर्ण कार्य है। ‘‘ब्लाक’’ शब्द का अर्थ किसी गांव या नगर के किसी वार्ड में एक स्पष्ट रूप से परिभाषित क्षेत्र है जोकि धरातल पर स्पष्ट रूप से सीमांकित किया जा सके और जनगणना कार्य के उद्देश्य हेतु जिसका एक नजरी नक्शा बनाया जा सके। गणना ब्लाक की सीमा प्रशानिक इकाई यथा राजस्व ग्राम, वार्ड, तहसील/नगरीय निकाय, जिला आदि के भीतर होना चाहिये अर्थात् किसी भी दशा में गणना ब्लाक की सीमा प्रशानिक इकाई का अतिछादन/अतिक्रमण नहीं करेगा। यदि कोई गांव, एक से अधिक तहसीलों में फैला हुआ है तो एक तहसील में पड़ने वाले गांव के भाग के लिये अलग मकानसूचीकरण ब्लाक और दूसरी अन्य तहसील में अलग मकान सूचीकरण ब्लाक बनाया जाना चाहिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया कि ‘‘जनगणना निगरानी और प्रबंधन प्रणाली (सीएमएमएस) पोर्टल पर प्रत्येक गांव का मानचित्र अपलोड किया जायेगा। पोर्टल पर जो भी सूचनायें अपलोड की जाये उसका अधिकारीगण विधिवत परीक्षण कर लें उसके उपरान्त ही सूचनायें अपलोड करायें। 

बैठक के दौरान तहसील सदर से किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के उपस्थित न रहने पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। बैठक में जनगणना निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *