प्राथमिक विद्यालय उतरार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बच्चों का जन्मदिवस

प्राथमिक विद्यालय उतरार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बच्चों का जन्मदिवस

प्रतापगढ 



30.07.2022




रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी



प्राथमिक विद्यालय उतरार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बच्चों का जन्मदिवस



प्रतापगढ़। दिनाँक 30 जुलाई 2022, शनिवार को शासन के आदेश एवं विभागीय निर्देश के अनुसार प्रत्येक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक माह के अन्तिम शनिवार को उस माह जन्मे समस्त बच्चों का जन्मदिवस विद्यालय परिवार द्वारा मनाया जायेगा। इस अदेशके क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के विकासखण्ड बाबागंज में संचालित हो रहे प्राथमिक विद्यालय उतरार में आज माह जुलाई के अन्तिम शनिवार होने के कारण इस माह जन्मे समस्त अध्ययनरत बच्चों का जन्मदिवस विद्यालय परिवार के द्वारा बड़े हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया।

      माह जुलाई में जन्मे कक्षा 5 के छात्र देवेन्द्र एवं कक्षा 5 की ही छात्रा निधि का जन्मदिवस आज विद्यालय परिवार के द्वारा बखूबी आयोजित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा ही फूलों की सहायता से मनमोहक रंगोली बनाई गयी व छात्रों द्वारा बर्थडे कैप का निर्माण चार्ट पेपर के द्वारा किया गया। कुछ छात्राओं के द्वारा सुई और धागे की सहायता से फूलों की माला का भी निर्माण किया। भोजन माताओं एवं विद्यालय की महिला स्टाफ ने मिलकर सूज़ी की सहायता से बच्चों का केक तैयार किया।ततपश्चात आज के दिन के बर्थडे विशेष दोनों बच्चों ने विधिवत केक काटकर सभी बच्चों व स्टाफ का मुह मीठा किया। उपस्थित समस्त विद्यालय परिवार ने दोनों बच्चों को शुभाशीष दिया औऱ समस्त बच्चों के साथ ताली बजाते व हैप्पी बड्डे टू यू की नाद को दोहराते हुए इन दोनों बच्चों के लिए आज के इस दिवस को विशेष बनाया।इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी अजय कुमार शुक्ला, सहायक शिक्षक बबलू सोनी, शिक्षामित्र सुमन देवी व सुनीता देवी सहित विद्यालय की समस्त भोजन माताएँ, पप्पू तिवारी एवं अन्य अभिभावकगण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *