कोविड महामारी के दौरान मान्धाता पीएचसी में गाँव गाँव स्वास्थ्य टीम द्वारा कराई जा रही है जांच एवं सैनेटाइजेशन

कोविड महामारी के दौरान मान्धाता पीएचसी में गाँव गाँव स्वास्थ्य टीम द्वारा कराई जा रही है जांच एवं सैनेटाइजेशन

प्रतापगढ 



17.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



कोविड-19 महामारी के दौरान मांधाता पीएचसी में गांव गांव स्वास्थ्य टीम द्वारा कराई जा रही है जांच एवं सैनिटाइजेशन


   प्रतापगढ जनपद के मांधाता पीएचसी के  अधीक्षक डॉ शादाव हुसैन  द्वारा अपने विभाग में टीम गठित करके गांव गांव  भेजकर क्षेत्र की आशा बहू  के साथ लोगों की कोविड-19 की कराई जा रही है जांच एवम् स्वास्थ्य टीम  द्वारा कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन

आज दिनांक 17.05.021 को मांधाता स्वास्थ्य टीम  कोविड जांच एवम् सैनिटाइजेशन हेतु पहुंची ग्रामसभा मनेहूं टीम द्वारा आशा के साथ घर घर जाकर लोगों का किया गया जांच और जांच के उपरांत सभी को कोविड19 बचाव हेतु दी गई दवा की किट। मांधाता की स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर नीलकमल, सुमन  जीएनम, डॉ वेदिता, एल एन सिंह L.T , विजय कुमार यादव वार्ड बॉय द्वारा सैनिटाइजेशन, मनेहू ग्राम सभा की आशा बबली सिंह, आशा किरन सिंह  के माध्यम से    मकरजध्वज सिंह, सुनील सिंह, सुधीर सिंह, किरन सिंह ,आशा सिंह, अजीत सिंह, सुजीत सिंह आदि लोगों की कीगई कोविड जांच वीरेंद्र सिंह को दिया गया दवा की किट कोबिड महामारी के प्रति स्वास्थ्य टीम मांधाता द्वारा लोगों को किया गया जागरूक।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *