मिर्जापुर में बच्चों की बर्बर हत्या पर मोना ने राज्यपाल से की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग

मिर्जापुर में बच्चों की बर्बर हत्या पर मोना ने राज्यपाल से की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग

प्रतापगढ 


05.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



मिर्जापुर में बच्चों की बर्बर हत्या पर मोना ने राज्यपाल से की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग।




कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं जिले की रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा "मोना" ने मिर्जापुर जिले मे तीन तीन बच्चों की नृशंसतापूर्वक जघन्य हत्या की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है। मासूम बच्चों की जघन्य हत्या से द्रवित विधायक मोना ने इसे प्रदेश की कानून व व्यवस्था के माथे पर कलंक ठहराया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना की अगुवाई मे पार्टी के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने घटना को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलकर विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के मौजूदा किसी न्यायाधीश की निगरानी मे न्यायिक जांच कराये जाने तथा मृतक मासूम बच्चो के प्रत्येक परिवार को तीस तीस लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की मांग उठाई है। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी के साथ गर्वनर से मुलाकात के दौरान आराधना मिश्रा मोना ने ज्ञापन भी सौपते हुए इस बर्बर घटना को लेकर प्रदेश सरकार को अविलंब कार्रवाई के लिए नीतिगत निर्देश दिये जाने का भी अनुरोध किया। वहीं सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने भी राज्यपाल को मिर्जापुर मे घटित हुई इस दिलदहला देने वाली घटना को लेकर पीडित परिवारो से मिले पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल के द्वारा सौपे गये तथ्यो की भी बिंदुवार जानकारियां दी। प्रतिनिधिमण्डल मे पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, मिर्जापुर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, भारतेन्दु यादव शामिल रहे। यह जानकारी यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी विज्ञप्ति मे दी गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *