जनसंपर्क कर प्रशासन की दमन कारी कार्रवाई पर चर्चा

जनसंपर्क कर प्रशासन की दमन कारी कार्रवाई पर चर्चा : जिला पत्रकार संघ
*पी पी एन न्यूज*
फतेहपुर।
फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने के विरोध में प्रसाशन के खिलाफ पत्रकारों ने जनसंपर्क कर आगे की रणनीति पर चर्चा की।
पिछले दिनों विजयीपुर ब्लॉक के रामपुर गांव के नेत्रहीन दंपत्ति की भुखमरी की खबर उजागर करने का खामियाजा जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया को भुगतना पड़ा, फलस्वरूप जिलाधिकारी द्वारा दमनकारी कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया।
जिले के समस्त पत्रकारों ने फर्जी मुकदमे का विरोध करते हुए 30 मई पत्रकारिता दिवस को बाँह में काली पट्टी बांधकर काला दिवस के रूप में प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया था।
बुधवार विजयीपुर ब्लॉक क्षेत्र के रक्षपालपुर चौराहे में दोपहर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया व जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने क्षेत्रीय पत्रकारों से पिछले दिनों हुए विरोध की सफलता पर चर्चा करते हुए आभार व्यक्त किया।
तथा श्री भदौरिया ने कहा कि आप सभी साथियों के सहयोग से प्रसाशन नतमस्तक होगा और सच्चाई की जीत होगी।
उन्होंने कहा की अगर प्रशासन अपने अड़ियल रवैय्ये से बाज नही आता तो आगामी दिनों में हमारे सारे पत्रकार साथियों को एकजुट होकर जल सत्याग्रह कर शासन से ऐसे भ्रष्ठ जिलाधिकारी को तत्काल हटाये जाने के विरोध का स्वर बुलंद करेंगे। देश के चौथे स्तंभ की हिफाज़त करने का दायित्व निभाएंगे।
चर्चा के दौरान जिले के विवेक मिश्र, अवनीश चौहान तहसील के धीरेंद्र बाजपेई, अनुज वर्मा ब्लॉक व थाना क्षेत्र के अशोक सिंह,ज्ञान सिंह,बबलू सिंह,भीम सिंह,पवन सिंह,विवेक सिंह,मुकेश सिंह,राजेश सिंह,मो कलीम,राजा सिंह व मोनू सिंह सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
Comments