जनसंख्या नियंत्रण के प्रचार प्रसार सारथी वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना

जनसंख्या नियंत्रण के प्रचार प्रसार  सारथी वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी 13/7/2020


रिपोर्ट मुकेश कुमार 

जनसंख्या नियंत्रण के प्रचार प्रसार  सारथी वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना

कौशाम्बी प्रमुख सचिव दुग्ध विकास,मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार, विशेष सचिव विद्या शंकर सिंह तथा कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा, की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य  से कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहा तक निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। 

 नव दंपतियों को नई पहल किट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद के सभी विकास खंडों में परिवार नियोजन संबंधी स्थाई तथा अस्थाई विधियों का उपयोग आशाओं एवं एएनएम के माध्यम से क्षेत्र भ्रमण के दौरान योग्य तथा इच्छुक दंपतियों को प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पीएन चतुर्वेदी ने उद्घाटन स्थल पर लाभार्थियों के लिए बनाए गए परामर्श कॉर्नर का भी अवलोकन कराया।  जहां परिवार नियोजन से संबंधित सभी आधुनिक गर्भ निरोधक संसाधन उपलब्ध था। डीएम मनीष वर्मा द्वारा सभी विकास खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इस जनसंख्या पखवाड़े को सफलतापूर्वक सुनिश्चित कराने एवं राज्य स्तर से निर्धारित अपेक्षित लक्ष्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *