जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-15-03-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील में एसडीएम के पेशकार के कारनामों से पीड़ित अधिवक्ताओं ने सोमवार को जनपद न्यायालय में कार्य बहिष्कार की घोषणा की है पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और उपजिलाधिकारी मंझनपुर के पेशकार को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने बैठक की है अधिवक्ताओं ने कहा कि पेशकार ने तमाम सरकारी संपत्तियों को गलत तरीके से अभिलेखों में हेराफेरी कर कब्जा किया है जिससे मंझनपुर तहसील में रहते हुए उसके काले कारनामों की जांच नहीं हो सकती मंगलवार को भी जनपद न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ताओं की मांग है कि गलत तरीके से अभिलेखों में हेराफेरी के तमाम आरोप से घिरे एसडीएम के पेशकार को तहसील से हटाया जाए और उन पर कठोर कार्यवाही की जाए मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन कौशांबी की घोषणा पर अधिवक्ता हड़ताल पर रहे।
Comments