जनपद मे दिखा लॉकडाउन का असर, देवीगज बाजार मे पसरा सन्नाटा
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 11 July, 2020 22:08
- 805

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 11/07/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
जनपद मे दिखा लॉकडाउन का असर, देवीगज बाजार मे पसरा सन्नाटा
कौशाम्बी। कड़ा देवीगज उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी महमारी बीमारी से बचने के लिये पूरे प्रदेश को तीन दिन के लिये सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। वही जनपद के कोतवाली कड़ा अन्तर्गत देवीगज बाजार में इसका असर देखने को मिला। सरकार की तरफ से सिर्फ मेडिकल की दुकान को खोलने का आदेश दिया गया है। फल, सब्जी और किराना की दुकाने बंद दिखी। कड़ा कोतवाली प्रभारी राकेश तिवारी सब इंस्पेक्टर लोकेश प्रताप सिंह, कृष्णकुमार सिंह, सीताराम यादव मय फोर्स कस्बे के दुकानदारो से अपील किया कि अपनी अपनी दुकानें बंद रखे और फालतू ना घूमे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क लगा कर निकले।
साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के निर्देशानुसार देवीगज चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट, मास्क, तीन सवारी व बिना कारण बाहर घूम रहे लोगों पर कार्यवाही की गई।
Comments