जनपद में पूरी तरह से दिख रहा है लॉकडाउन

Prakash Prabhaw News
जनपद में पूरी तरह से दिख रहा है लॉकडाउन
रेलवे स्टेशन, डिग्री कालेज चौराहा, घंटाघर जेल रोड, कैनाल रोड, हाथी पार्क सड़को पर पसरा रहा सन्नाटा
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। जो क्षेत्र हॉट-स्पाटस है उनमें विशेष सर्तकता बरती जा रही है जगह-जगह सेनेटाइजेशन व दवा का छिड़काव जिसमें सब्जी मण्डी, नेहरू नगर, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, इन्दिरा नगर, बस्तेपुर, एकता नगर, अमरेशपुरी कालोनी, राना नगर आदि में किया जा रहा है। लॉकडाउन के दुसरे चरण में 10वें दिन रेलवे स्टेशन, घंटाघर, डिग्री कालेज चौराहा, सुपर मार्केट, अस्पताल चौराहा, जेल रोड, पुलिस लाईन चौराहा आदि जगह पर पासधारकों का ही आवागमन देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तेद है। डीएम-एसपी ने पवित्र रमजान को देखते हुए आमजन से कहा है कि नमाज व इफ्तार आदि अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए करे।
Comments