जनपद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, करारी चौराहा हुआ सील
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 28 July, 2020 07:28
- 904

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जुलाई 27, 20
रिपोर्ट- राघवेन्द्र सिंह, करारी
जनपद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, करारी चौराहा हुआ सील
कौशाम्बी। नगर पंचायत करारी में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। अतुल अग्रहरि जौनपुर का मूल निवासी है। जिओ मार्केटिंग का काम करता है। जो करारी में किराया के मकान में रहता है। मरीज अभी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसकी पुष्टि सदर एस डी एम मंझनपुर ने की।
Comments