जान से मारने के नियत से ट्यूबवेल के छ्प्पर में लगाई आग, बाल बाल बचे

जान से मारने के नियत से ट्यूबवेल के छ्प्पर में लगाई आग, बाल बाल बचे

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। मई 26, 2020

रिपोर्ट- जीतेन्द्र कुमार कोखराज

जान से मारने के नियत से ट्यूबवेल के छ्प्पर में लगाई आग, बाल बाल बचे

कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत कसिया पश्चिम गांव निवासी बिट्टन देवी का गांव के बाहर छप्पर नुमा ट्यूबवेल है। जिसमे बीते 22 मई को गांव के ही कुछ दबंगो ने आपसी खुन्नस की वजह से आग लगा दी। जिससे बिट्टन देवी का काफी नुकसान हो गया है। वही बिट्टन देवी के बड़ा लड़का लक्ष्मी प्रसाद बाल बाल बच गया।

बता दें कि बिट्टन देवी की भैंस बीते 21 मई को पड़ोस के शीतला प्रसाद के उजड़ चुके तरबूज के खेत में चली गई थी। जिससे शीतला प्रसाद के दो लड़कों सहित कुछ अन्य लोगों ने भी गाली गलौज किया था व जिंदा जला देने की धमकी के साथ पुलसिया कार्यवाही करने पर चारों लड़को को काट डालने की भी धमकी दिया था। जिससे डरी सहमी भुक्तभोगी महिला ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी। उसी रात भुक्तभोगी महिला का बड़ा लड़का छ्प्पर नुमा ट्यूबवेल पर सो रहा था कि अचानक आग की लपटों से घिरा देख उसके होश उड़ गया किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

भुक्तभोगी महिला ने थाना कोखराज में लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक कोखराज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है और न ही मौके पर जा कर सच्चाई की जाँच किया है।

अब देखना यह है कि भुक्तभोगी महिला को न्याय मिलता है कि लिखित शिकायत पत्र किसी रद्दी टोकरी की शोभा बढ़ाता हैं।

इसी तरह पुलिस की लापरवाही से कुछ दिन पहले रसूलपुर बदले में जो घटना हुई हैं अभी सभी के जेहन में ताजा हैं।

 लापरवाही का शिलशिला यही नहीं रुकता कुछ दिनों पहले एक पत्रकार के ऊपर हुए जानलेवा हमले को पुलिस पचाने में लगी थी कि उसी बीच पत्रकार के पिता की हत्या कर दी गई थी। इस तरह की घटनाओं से दबंगों के हौसले बुलंद हो जाते हैं फिर किसी अनहोनी घटना को अंजाम देते रहते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *