आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक, अग्नि पीड़ितों को भाकियू जनशक्ति के पदाधिकारियों ने बांटा राहत सामग्री

आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक, अग्नि पीड़ितों को भाकियू जनशक्ति के पदाधिकारियों ने बांटा राहत सामग्री

ppn news

बहराइच

अबू शहमा

आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक, अग्नि पीड़ितों को भाकियू जनशक्ति के पदाधिकारियों ने बांटा राहत सामग्री


बहराइच जरवलरोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा घाट स्थित खासेपुर गांव में बीते 2 दिन पहले शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसमें करीब 25 घर जलकर खाक हो गए। तथा 50 से अधिक जानवरों की जल कर मौत हुई थी। अग्निकांड की खबर मिलते ही जरवल नगर पंचायत निवासी  रजीउद्दीन (बच्छन) युवा प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति व संगठन के पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित किया।

पीड़ित परिवार को तिरपाल, आलू, बिस्किट, केला, जग, ग्लास, लोटा, दवाइयां व अन्य दैनिक उपयोग की चीजें पीड़ित परिवार तक पहुंचाई गई जिसमें करीब 35 परिवार को यह सहायता मिली। राहत सामग्री मिलने से ग्राम वासियों के चेहरे खिल गए। तथा ग्राम वासियों को आश्वासन देते हुए बच्छन ने कहा कि आप सभी पीड़ितों की मदद के लिए हमारी टीम हमेशा आप लोगों के साथ है।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी साहिल रब्बानी, असलम चिश्ती, शोएब अहमद बदर, समीर खान बबलू, तौहीद अहमद ओसामा, इमरान, फरीद खान, मोहम्मद शारिब वर्तमान सभासद जरवल नगर पंचायत, तथा पीड़ित ग्रामवासी राम शंकर,  रामतू सीताराम, अर्जुन, दिनेश गुड्डू, हनुमान राजेश, प्रेम कुमार आदि महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *