जमीनी विवाद में हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
लोकेशन रायबरेली
जमीनी विवाद में हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
रायबरेली जनपद में बीते दिनों हुई पंचमलाल की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस के मुताबिक जमीन के लिए पत्नी और बेटे ने मिलकर पंचमलाल की हत्या की थी।पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई की गई हैं।
मामला जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पलऊ मजरे चड़रईं गांव का है।यहां 7 जुलाई की सुबह घर के बरामदे में सो रहे पंचमलाल का शव मिला था। इस वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो शक की सुई परिजनों पर ही अटकी।शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी बिंदादेई और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।इस दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि पंचमलाल जमीन बेचकर उसका पैसा शराब में उड़ा रहा था। हाल ही में उसने घर के पीछे की जमीन का भी सौदा 8 लाख में किया था। इसकी जानकारी जैसे ही पत्नी बिंदादेई को लगी उसने अपने बेटे के साथ मिलकर पंचम को मौत के घाट उतार दिया।सीओ अशोक सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी और बेटे ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments