भूस्वामी को पता नहीं, बिक गयी उसके हिस्से की जमीन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 November, 2020 17:26
- 657

प्रतापगढ
07.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भूस्वामी को पता नहीं, बिक गयी उसके हिस्से की जमीन
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के छेऊगा गांव के सुंदर चौरसिया गाटा संख्या 157 में आधे हिस्से का मालिकाना हक रखता है। और उसके हिस्से की जमीन को भी अन्य हिस्सेदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से बेंच दिया।
बताते चलें कि सुरेंद्र चौरसिया पुत्र पन्नालाल चौरसिया अपने रोजगार हेतु पंजाब में सपरिवार गुजर बसर हेतु रहता है। और जब कोरोनाकाल में वह गांव वापस आया तो देखा कि उसकी जमीन पर लोगों ने निर्माण कर लिया है और कर भी रहे हैं। उसके मना करने पर निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने बताया कि वह उस जमीन को बैनामा लिए हैं। जब सुरेंद्र ने तहसील कार्यालय से जानकारी की तो पता चला कि सब गोलमाल कर लिया गया है। गाटा संख्या 157 में रामनाथ चौरसिया व रामप्रसाद चौरसिया ने अपने हिस्से की सारी जमीन पहले ही बेंच दी थी व उसी के साथ आधे हिस्से का मालिकाना हक रखने वाले सुरेंद्र चौरसिया की भी सारी जमीन पर भी भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से निर्माण कर लिया है।
उसने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी भी उसकी मदद नहीं कर रहे हैं।
Comments