जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
सराय अकिल। सराय अकिल थाना अंतर्गत किशनपुर अंबारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए देखते-देखते लाठी-डंडे असलहो से लैस दोनों पक्षों के दो दर्जन लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया।
महाभारत युद्ध जैसे हो रहे इस हमले में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग लहूलुहान हो गए, खूनी संघर्ष की जानकारी मिलते ही सराय अकिल पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्ष से घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे को आरोपित करते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के किशनपुर अंबारी गांव निवासी अजय कुमार और राम सुचित पिंटू आदि के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही है दोनों पक्षों की ओर से कई बार स्थानीय थाना पुलिस को सूचित भी किया गया है थाना पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं हो सकी जिसका नतीजा गुरुवार को दोपहर गांव के बीच देखने को मिला है जहां दोनों पक्षों से एकत्रित दो दर्जन लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया
आधा घंटा से अधिक समय तक दोनों पक्षों का यह हमला रणभूमि पर खूनी खेल की तरह चलता रहा बीच बचाव करने का साहस ग्रामीण नही कर सके इस हमले में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग छतीग्रस्त है।
राहुल यादव न्यूज रिपोटर नेवादा
Comments