जिम्मेदारों की लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना, आ सकती है तबाही

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 15/05/2020
रिपोर्ट- राहुल यादव पिपरी
जिम्मेदारों की लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना, आ सकती है तबाही
बाहर से आये हुए परदेशियों को नही किया गया क्वारन्टाईन
कौशाम्बी। कोरोना जैसी भयानक बिमारी ने पूरे देश में तबाही मचा कर रख दिया है। जहाँ एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भयानक महामारी से बचने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। शुरु से अंत तक लड़ाई लड़ने को कर्तव्य बध्द हैं।
लेकिन उन्ही के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज उन्ही के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। परदेश से आये लोगों को गाँव में घूमने की खुली छूट दे दिया है। जो कि परदेशियों को चौदह दिन के लिए क्वारन्टाईन का आदेश केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने दिया है। यहाँ पर उनके आदेशों को कोई मानने को तैयार नहीं है।
नेवा ब्लॉक के औधन गाँव में लगभग 40 से 50 परदेशी हाल ही में गाँव में आये हुए हैं जो कि पूरे गाँव में दिनभर इधर से उधर घूमते रहते हैं और प्रायमरी स्कूल में ताला लटक रहा है लेकिन कोई भी साशन प्रसाशन का जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी स्कूल में दिखाई नहीं देता जब जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी ही नहीं दिखाई देते तो परदेशी कहां क्वारन्टाईन होंगे।
ग्राम प्रधान ने पूरे गाँव में एलाउन्स करवाया है कि बाहर से आये हुए सभी परदेशी अपने अपने घर पर रहें लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है और अगर उन परदेशियों को कोई ग्रामीण घूमने से मना करते हैं तो उनके साथ परदेशी व उनके परिजन अभद्रता करते हैं और गाली गलौज करते हैं
अब सवाल इस बात का है कि अगर इसी तरह अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही दिखाते रहे तो नेवादा ब्लॉक छेत्र में बीमारी फैलने में तनिक भी देर नही लगेगा क्यों कि कोरोना एक छुआछूत की बीमारी है।
Comments