मिर्जापुर के जमालपुर पुलिस ने किशोरी के अपहरण के आरोपी को किया गिरफतार

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के जमालपुर पुलिस ने किशोरी के अपहरण के आरोपी को किया गिरफतार ।
मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना जमालपुर पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के पास से किशोरी को बरामद भी कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना पर एक महिला द्वारा आकर तहरीर दी गई कि गांव के ही एक युवक के द्वारा उसकी किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है जिस संबंध में जमालपुर थाना पुलिस ने त्वरित कारवाही करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई जमालपुर थाना पुलिस को इस मामले में देर शाम तक सफलता मिली और पुलिस ने अपहरण के आरोपी अखिलेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से किशोरी को सकुशल बरामद कर किशोरी के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Comments