जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से शांति बनाए रखने की अपील

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से शांति बनाए रखने की अपील
मोहनलालगंज, गोसाईंगंज में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
जुमे की नमाज को लेकर मोहनलालगंज और गोसाईंगंज प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। इसको लेकर एसीपी मोहनलालगंज विजयराज सिंह ने कोतवाली मोहनलालगंज में और एसीपी गोसाईंगंज स्वाति चौधरी ने कोतवाली गोसाईंगंज में संभ्रांत और मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं की एक बैठक बुलाई जिसमें मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं को शांति अमन चैन बनाए रखने और सोशल मीडिया के प्रचार प्रसार पर किसी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की गई।
मोहनलालगंज कोतवाली में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एसीपी मोहनलालगंज विजयराज सिंह और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के साथ मोहनलालगंज कस्बा इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहें। जिनके द्वारा मौके पर मौजूद संभ्रांत लोगों व मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं को ये समझाया गया कि अमन चैन से रहें और किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आएं और आपस में भाईचारा रखें, साथ ही उनसे ये भी कहा गया कि अगर आपके साथ कोई भी आपत्तिजनक बात करता है तो इस मामले में मोहनलालगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर को अवगत कराएं। जिसके बाद ऐसे लोगों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कस्बा इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों से ये अपील भी की गई कि वह जुमा की नमाज अदा हो जाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर पर रहें और सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति जमा ना हो क्योंकि धारा 144 लागू है। अगर कोई उपद्रवी माहौल खराब करने की कोशिश करता है या कोई असामाजिक तत्व आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर गोसाईं गंज कोतवाली में भी एसीपी स्वाति चौधरी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी द्वारा गोसाईंगंज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई।
जिसमें गोसाईं गंज, अमेठी और गंगागंज क्षेत्र के व्यापारी नेता, मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु एवं संभ्रांत लोग पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए।
बैठक में शामिल सभी लोगों से एसीपी स्वाति चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी तरह के वीडियो और ऑडियो के प्रचार प्रसार पर सतर्कता बरतने के साथ ही जुमे की नमाज को शांति और अमन चैन से सकुशल निपटाने की अपील की गई।
Comments