जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायत भवनों के निर्माण प्रगति की समीक्षा ।
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 23 September, 2020 20:58
- 1264

प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-23-09-2020
रिपोर्ट-रविकान्त साहू चीफ व्यूरो
जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायत भवनों के निर्माण प्रगति की समीक्षा ।
निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पाए जाने पर कार्यदाई संस्था आर ई एस को लगाई कड़ी फटकार लापरवाह ठेकेदारों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराए जाने का दिया निर्देश ।
कौशाम्बी । जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट अध्ययन सभागार में सामुदायिक शौचालय पंचायत भवनों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में ग्राम प्रधानों सेक्रेटरी एवं एडीओ पंचायत के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय आंगनवाड़ी केंद्रों एवं पंचायत भवनों के हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था आर ई एस के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए ऐसे लापरवाह ठेकेदारों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराए जाने एवं भवनों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया है उन्होंने विवादित जमीन पर सामुदायिक शौचालय पंचायत भवनों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के रुके हुए निर्माण कार्य को टीम गठित करते हुए उसका निस्तारण कराने एवं विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया है उन्होंने संबंधित ब्लाक के सीडीओ एवं आर ई एस के जेईई को हो रहे निर्माण कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं संबद्धता के साथ कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है कहा है कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षमा नहीं होगी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी परियोजना निदेशक जिला पंचायत अधिकारी श्री गोपाल जी ओझा आर ई एस के अधिशासी अभियंता श्री विकास अग्रवाल अन्य अधिकारी सहित एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Comments