जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 31 October, 2020 18:56
- 1685

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। अक्टूबर 31, 20
रिपोर्ट-मिथलेश कुमार(मोनू शाहू)
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सही ढंग से ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने ड्यूटी में तैनात चतुर्थ श्रेणी संविदाकर्मियों को हटाकर उनके स्थान पर अन्य दूसरे लोगों को लगाकर साफ सफाई के कार्य को निरंतर बनाए रखने का निर्देश दिया है। संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया है उन्होंने वहां पर टूटी कुर्सियों, टाइल्स एवं किचन की मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने वहां पर मरीजों के लिए गर्म पानी की टंकी लगवाए जाने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया कि अस्पताल के सभी फ्लोर पर एक एक सिक्योरिटी गार्ड लगाए।जिलाधिकारी ने एमसीएच विंग बिल्डिंग में कमी पाए जाने पर उसकी मरम्मत का कार्य भी कराए जाने का निर्देश दिया है। वहां पर खड़े पुरानी एंबुलेंस को निष्प्रयोज्य कराकर नीलामी कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
Comments