जिलाधिकारी ने एन एच आई व रोजगार सृजन अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने एन एच आई व रोजगार सृजन अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पी पी एन न्यूज

जिलाधिकारी ने एन एच आई व रोजगार सृजन अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर।

शासन की मंशानुसार युवाओं को स्वरोजगार करने व आत्म निर्भर बनाने के लिये जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट स्थित गाँधी सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ०डी०ओ०पी० योजनाओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

जिसमें उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 50 लक्ष्य के सापेक्ष 101 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 39 आवेदकों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत किये गये हैं।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत 59 के सापेक्ष 88 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 37 आवेदकों के ऋण स्वीकृत किये गये और ओ०डी०ओ०पी० योजना के तहत 20 के सापेक्ष 50 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 17 आवेदनों में बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत किये गये।

इस दौरान उन्होंने जिएमडी आई सी को निर्देश दिये की बैंकों से स्वीकृत कराने के अलावा26 जनवरी को उद्यमियों के नये उद्योगों का उद्दघाटन करें। और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करें। साथ ही उद्यमियों की विद्युत आदि समस्याओं का भी निस्तारण कराएँ। उन्होंने कहा उद्योगों से उत्पादन शुरू कराना सुनिश्चित करें। बैठक के ठीक तुरन्त बाद गांधी सभागार कक्ष में ही जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने एन एच आई के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की जिन स्थानों पर समस्याएं हों उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर समस्याओ का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। और जिन लोगों को मुआवजा दे दिया गया है। उन्हें नोटिस तामील कराई जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी से कहा की जो लोग हाईकोर्ट चले गये हैं। उनकी सोची पीडी एन एच आई को उपलब्ध करा दी जाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के अलावा उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झां के अलावा उपजिलाधिकारी बिन्दकी प्रियंका सिंह खागा तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा जिएमडीआईसी एस सिद्दीकी एल डी एम बीड़ी मिश्रा सहित वन , एन एच आई अधिकारी समेत बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *